NEWSPR डेस्क। पटना में नगर निगम के 8 हजार से अधिक कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। 15 सूत्री मांगों को लेकर आज सुबह से ही राजधानी के कई निगम अंचलो पर कर्मचारियों ने जमकर प्रदर्शन किया और आगजनी भी की। दैनिक कर्मियों की सेवा नियमित करने ,समान काम के बदले समान वेतन भुगतान , 18 हजार रुपए मासिक मजदूरी का आदेश निर्गत किया जाय , ई पी एफ के गरबरी को दूर करने, सेवा निवृत एवं मृत कर्मियों के बाकाए राशि का भुगतान , प्रत्येक माह के 5 तारीख़ तक वेतन पेंशन का भुगतान सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
चतुर्थ वर्ग कर्मचारी यूनियन के महासचिव नन्दकिशोर ने कहा कि कर्मचारोयो की मांग काफी पुरानी है और पिछले कई सालों से हमलोग आंदोलन करते आये हैं। यहां तक कि कोरोनाकाल में कर्मचारियों ने जान जोखिम में डाल कर काम किया । निगम और विभाग सिर्फ आश्वाशन ही देता है लेकिन इस बार कर्मचारी तबतक नहीं मानेंगे जबतक सरकार इनकी मांगे नहीं मान लेती है। महासचिव ने निजी एजेंसी के मज़दूरों को मनमानी ढ़ंग से हटाने पर रोक लगाने की भी मांग की है।
पटना नगर निगम के सभी 75 वार्डो से 8 हजार से अधिक कर्मचारी सफाई मजदूर आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। हड़ताल पर जाने से निगम के नूतन राजधानी अंचल बंकी पुर अंचल कंकड़ बाग अंचल पतली पुत्रा अंचल अजिमा वाद पटना सिटी अंचल सहित वाटर बोर्ड के काम भी ठप्प हो गए है ।