चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी सुमित सिंह, अशोक चौधरी भी साथ में

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषणा के बाद सरकार बनाने की कवायद लगातार जारी है. इसी बीच चुनाव में एक मात्र निर्दलीय चुनाव जीते सुमित सिंह आज सीएम आवास पर एनडीए के प्रमुख अध्यक्ष नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। सुमित सिंह की सीएम के साथ मुलाकात हो रही हैं. आपको बता दे की अशोक चौधरी सुमित सिंह को अपने साथ लेकर सीएम आवास पहुंचे हैं.

आपको बता दे की जमुई जिले के चकाई विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सुमित कुमार सिंह ने बाजी मारी है. पूरे बिहार में सुमित सिंह एकमात्र ऐसे चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार हैं, जिन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर बाजी मारी है. सुमित सिंह ने राजद, जेडीयू और लोजपा समेत तमाम पार्टियों के उम्मीदवारों को जोरदार झटका देते हुए चुनाव जीता.

निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर सुमित सिंह को 45300 से अधिक वोट मिले जबकि आरजेडी के सावित्री देवी को 44700 से अधिक मत हासिल हुए. चकई सीट पर जेडीयू के संजय प्रसाद को 39205 और लोजपा के संजय कुमार मंडल को 22575 वोट हासिल हुए हैं. सुमित सिंह जेडीयू से टिकट चाहते थे, लेकिन जेडीयू ने उनको टिकट नहीं दिया था. जिसके बाद निर्दलीय ही चुनाव मैदान में सुमित उतर गए थे.

आपको बता दे की बिहार विधानसभा चुनाव में भरी बहुमत के साथ NDA ने अपनी जीत हासिल कर ली हैं जिसके बाद बिहार की जनता को अपना अगला जनादेश मिल गया हैं।

Share This Article