News PR Live
आवाज जनता की

महिला विश्व कप में टीम इंडिया की दूसरी जीत,वेस्टइंडिज को 155 रनों से हराया, मैच में छाई स्मृति-हरमनप्रीत

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। महिला विश्व कप में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की। मिताली राज के अगुवाई में वेस्ट इंडिज को 155 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 317 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 119 गेंदों पर 123 रन और उपकप्तान हरमनप्रीत कौर ने 107 गेंदों पर 109 रन की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज की पारी 40.3 ओवर में 162 रन पर ही सिमट गई।

- Sponsored -

- Sponsored -

भारतीय टीम की यह इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने पाकिस्तान को 107 रन से हराया था। वहीं, टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, विंडीज को यह टूर्नामेंट में मिली पहली हार है। इससे पहले विंडीज टीम दो मैच जीत चुकी थी।

इस मैच में उपकप्तान हरमनप्रीत कौर और ओपनर स्मृति मंधाना ने धमाल मचा दिया है. दोनों ने ताबड़तोड़ शतक जमाए हैं। हरमनप्रीत ने 107 बॉल पर 109 रन जड़े. यह वर्ल्ड कप इतिहास में उनका तीसरा शतक रहा. इस तरह उन्होंने इतिहास रच दिया है। हरमनप्रीत वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 3 शतक जमाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। वहीं स्मृति मंधाना ने 119 बॉल पर 123 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 13 चौके जमाए. मंधाना का इस पारी में स्ट्राइक रेट 103.36 का रहा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.