भारत चीन विवादः राहुल का पीएम मोदी पर एक और बड़ा हमला, कहा चीन कर रहा मोदी की तारीफ

Sanjeev Shrivastava

नई दिल्लीः भारत चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार पीएम मोदी पर हमलावार हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने फिर एक बार ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि चीन ने हमारे सैनिकों को मारा और जमीन छीन ली। इतने टकराव के बाद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ चीन क्यों कर रहा है? इस दौरान राहुल गांधी ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया है।

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बयान ट्वीट करते हुए सरकार को निशाने पर लिया था। जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की महत्वपूर्ण सलाह है। भारत की भलाई के लिए, मैं आशा करता हूं कि PM मोदी उनकी बात को विनम्रता से मानेंगे।

ये भी पढ़ें- मनोज तिवारी ने शहीद सुनील कुमार के परिजनों से की मुलाकात, कहा शहीद के बच्‍चों को देंगे…

दरअसल पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने अपने बयान में कहा था, ‘आज हम इतिहास के एक नाजुक मोड़ पर खड़े हैं। हमारी सरकार के निर्णय व सरकार द्वारा उठाए गए कदम तय करेंगे कि भविष्य की पीढ़ियां हमारा आकलन कैसे करें। जो देश का नेतृत्व कर रहे हैं, उनके कंधों पर कर्तव्य का गहन दायित्व है। हमारे प्रजातंत्र में यह दायित्व देश के प्रधानमंत्री का है। प्रधानमंत्री को अपने शब्दों व ऐलानों द्वारा देश की सुरक्षा एवं सामरिक व भूभागीय हितों पर पड़ने वाले प्रभाव के प्रति सदैव बेहद सावधान होना चाहिए.’।

Share This Article