NEWSPR DESK- भागलपुर बिहार के भागलपुर में बाढ़ के बाद इलाके में रसेल वाइपर जैसा विषैला सांप और घड़ियाल नजर आने लगा है।
घड़ियाल को तो वन विभाग की टीम द्वारा साहेबगंज ज़िले में पकड़ लिया गया, लेकिन रसेल वाइपर जैसा जहरीले सांप अभी भी गंगा कछार इलाके में दहशत का कारण बना हुआ है।
ताजा घटना बिहार के भागलपुर की है। भागलपुर ज़िले में गंगा किनारे मीराचक गांव के रहने वाले 48 वर्षीय प्रकाश मंडल को रसेल वाइपर सांप ने डस लिया।
दहशत से भयभीत पीड़ित व्यक्ति ने रसेल वाइपर सांप को पकड़ा और उसी हाल में भागलपुर का जेएलएन अस्पताल पहुंच गया। जैसा कि वीडियो में आप देख सकते हैं। फिलहाल डॉक्टर की टीम द्वारा इलाज शुरू कर दिया गया है। घटना भागलपुर में जीरो माइल थाना इलाके में गंगा नदी किनारे की बस्ती मीराचक की है।