भारत और पाकिस्तान के बीच महाकुकाबला कल, पाकिस्तान ने अनाउंस की अपनी टीम, जानिये कौन-कौन खिलाड़ी हैं शामिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। यूएई में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ मैच कल यानी 24 अक्टूबर, रविवार को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दुबई क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा। दोनों देशों के करोड़ों क्रिकेट फैन्स इस मुकाबले पर नजरें टिकाए बैठे हैं। पिछली बार दोनों टीमें 2019 में आमने-सामने थी, जब वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। पाकिस्तान पहली बार विश्वकप में भारत से जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा, वहीं कोहली एंड कंपनी ने रिकॉर्ड को कायम रखने उतरेगी।

भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ ही जसप्रित बुमराह, ईशान किशन, केएल राहुल और वरुण चक्रवर्ती पर सभी की नजर रहेगी। वहीं पाकिस्तान की टीम में कप्तान बाबर आजम के साथ ही मो. रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी और मो. हफीज के प्रदर्शन पर नजर रहेगी।

आज भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने अपनी टीम का एलान कर दिया है।

पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, फकर जमान, हैदर अली, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, शादाब खान, शोएब मलिक, हरीश राउफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी

India’s Predicted 11: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (सी), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती

आईपीएल 2021 के समय से ही दुबई की पिच थोड़ी धीमी रही है। यानी यहां उछाल अधिक नहीं है और गेंद नीची रहती है। वार्म-अप मैचों के दौरान भी यहां की सतह ने एक समान व्यव्हार किया है। भारत ने इस पिच पर अच्छी खासी प्रैक्टिस कर ली है। भारत ने दोनों वॉर्म-अप मैचों में जीत दर्ज की है। यह अनुभव निश्चित रूप से भारत के पक्ष में गिना जाएगा।

24 अक्टूबर दिन रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है. टीम इंडिया के फैंस तो इस घड़ी का इंतजार कर ही रहे हैं साथ ही दुनिया भर के खिलाड़ियों की भी इस मैच पर नजर है. दुबई सहित और अन्य जगहों पर कई लोगों के लिए रविवार का मुकाबला किसी उत्सव से कम नहीं है. टीम इंडिया की पूरी कोशिश होगी कि वो चिर प्रतिद्वंदी के साथ मैच में अपने पुराने जीत के रिकॉर्ड को बरकरार रखे.

Share This Article