NEWSPR डेस्क। भारत और वेस्टइंडीज के दूसरा टी20 आज खेला जाएगा। पहले टी20 में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया दूसरा टी20 जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं मेहमान टीम की नजरें सीरीज में बने रहने पर रहेंगी।
कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाज़ों के लिए अनुकूल रहती है। यहां एक बार फिर बल्लेबाज़ों को मदद मिलने की उम्मीद है। हालांकि, शाम का मैच है, ऐसे में यहां ओस का प्रभाव रहेगा। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगी। बल्लेबाज़ी, गेंदबाजी और फील्डिंग, तीनों में टीम इंडिया का पलड़ा वेस्टइंडीज की टीम से भारी है।
बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम दौरे पर अब तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है और तीन वनडे और पहले टी20 में भारत को जीत दर्ज करने के लिए अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। कायरन पोलार्ड की अगुआई वाली वेस्टइंडीज की टीम से उम्मीद होगी कि वे अपने पसंदीदा टी20 प्रारूप में भारत को बाकी बचे मैच में चुनौती दे पाएंगे।
वहीं पहले मुकाबले में भारत ने छह विकेट की आसान जीत दर्ज की। भारत अगर मौजूदा सीरीज जीतता है तो टीम इंडिया का नियमित कप्तान नियुक्त होने के बाद रोहित शर्मा की अगुआई में टीम लगातार तीसरी सीरीज जीतेगी। टीम की एकमात्र चिंता कोहली की फॉर्म है। वह अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 08, 18, 00 और 17 रन बनाए पाए हैं और टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। रोहित को पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी के महत्व के बारे में पता है और उन्होंने पहले टी20 में 19 गेंद में 40 रन की पारी खेली और इस दौरान ओडियन स्मिथ के ओवर में 22 रन बटोरे।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। जिसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं टॉस शाम 7 बजे होगा।