NEWSPR डेस्क। रविवार को खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक आसान जीत दर्ज की। वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने अपने 1000वें मैच को दमदार अंदाज में जीता। रोहित शर्मा के फुल टाइम कैप्टन बनने के बाद ये पहला वनडे था। ऐसे में रोहित के लिए वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मिली 6 विकेट की ये जीत ऐतिहासिक रही।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 176 रनों पर ही समेट दिया। सिर्फ 177 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को रोहित और ईशान ने बढ़िया शुरुआत दिलवाई और पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेलते हुए 51 बॉल में 60 रन बनाए। उससे बाद रोहित शर्मा ने अपना विकेट गंवा दिया, उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और 1 छक्का लगाया।
रोहित शर्मा के विकेट के बाद विराट कोहली भी महज 8 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठ। भारत की ओर से अंत में सूर्यकुमार यादव ने 34 रन (नाबाद) और डेब्यू करने वाले दीपक हुड्डा ने 26 रन (नाबाद) बनाकर भारत को जीत दिलाने में मदद की।