राज्य में कोरोना के हालात को देखते हुए मदद को सामने आई सेना

Rajan Singh

News PR Desk, Patna : राज्य में कोरोनावायरस के बेतहाशा  बढ़ते संक्रमण के बीच एक राहत की खबर आई है। राज्य में बिगड़ते स्वास्थ्य सेवा की हालत देख भारतीय सेना सहायता करने आगे आई है। सेना ने नॉर्थ ईस्ट के 2 फील्ड अस्पतालों को बिहार की राजधानी पटना में मोबिलाइज (शिफ्ट) किया है। अगले दो दिनों में और ज्यादा स्टाफ को लाया जाएगा। इसकी जानकारी खुद सेना ने दी।

भारतीय सेना ने कहा, ‘सेना ने नॉर्थ ईस्ट के 2 फील्ड अस्पतालों को बिहार की राजधानी पटना में मोबिलाइज कर दिया है। इन फील्ड अस्पतालों में चिकित्सा विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग और सहायक कर्मचारी शामिल हैं जिनका उपयोग 100 ICU बेड सहित ESI पटना में 500 बेड वाले अस्पताल की स्थापना के लिए किया जाएगा’। अस्पताल में मेडिकल स्टाफ की ताकत को बढ़ाने के लिए अतिरिक्त विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ और प्रशिक्षित इन्फैन्ट्री बैटलफील्ड नर्सिंग असिस्टेंट को अगले दो दिनों में हवाई मार्ग से यहां लाया जाएगा।

साथ ही सेना ने एक महानिदेशक रैंक के अधिकारी के तहत एक विशेष ‘कोविड प्रबंधन सेल’ स्थापित किया है जो सीधे सेना के वाइस चीफ को रिपोर्ट करेगा। अधिकारियों ने कहा कि अस्पताल की स्थापना से उसे अपनी कोविड-19 प्रतिक्रियाओं के समन्वय में मदद मिलेगी। सेना के प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सेना कोरोना महामारी से लड़ने के लिए राष्ट्रीय प्रयासों का समर्थन करने को लेकर प्रतिबद्ध है।

Share This Article