भारत सरकार का बड़ा फैसला, टिकटॉक समेत 59 चाइनीज एप्स पर लगाया बैन

Sanjeev Shrivastava

देश और दुनिया में कोरोना का संकट चल रहा है और इस बीच बात अगर भारत की करें तो भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव कम होते हुए नजर नहीं आ रहा है। इस बीच भारत सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 59 चाइनीज एप्स पर भारत में बैन लगा दिया है। जिन एप्स पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें टिकटॉक, पबजी, यूसी ब्राउजर, शेयर इट आदि एप्स हैं। इनके अलावा हैलो, लाइक, कैम स्कैनर, शीन क्वाई भी बैन कर दिया गया है। बायडू मैप, केवाई, डीयू बैटरी स्कैनर भी बैन हो गया है। बता दें कि सरकार ने इन चीनी एप्स पर आईटी एक्ट 2000 के तहत बैन लगाया है।
इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से चाइनीज एप की एक लिस्ट तैयार कर केंद्र सरकार से अपील की थी इनको बैन किया जाए या फिर लोगों को कहा जाए कि इनको तुरंत अपने मोबाइल से हटा दें। इसके पीछे दलील ये दी गई थी कि चीन भारतीय डेटा हैक कर सकता है।

Share This Article