वतन लौट रहे यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र, परिजन मिठाई खिलाकर कर रहे स्वागत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क (टीशा स्वर्णकार)। रूस- यूक्रेन युद्ध के दौरान फंसे हुए भारतीय छात्र अब वतन लौट रहे हैं। इन छात्रों में बिहार के बच्चे भी शामिल हैं। बता दें कि युद्ध की वजह से मुजफ्फरपुर,  खगड़िया, सीतामढ़ी ,मधेपुरा सहित अन्य जिलों के छात्र-छात्राएं अपने घर वापस आ रहे हैं। पटना लौटने के बाद बच्चों की जान में जान आई। छात्रों के घर वापसी आने के बाद उनके घर पर उनका भव्य स्वागत हुआ। वहीं मुजफ्फरपुर के एक छात्र ने बताया की उसके घर आने के बाद मोहल्ले और रिश्तेदार उनसे मिलने आ रहे हैं। साथ ही उसके माता-पिता ने मोहल्ले में मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।

वहीं सना ने बताया की वह पिछले दस दिनों से चैन की नींद नहीं सो पायी हैं। एक वक़्त का खाना भी मुश्किल से नसीब होता था। सना के सही सलामत भारत पहुंचने के पीछे भारतीय दूतावास का सहयोग रहा है।

यूक्रेन में फंसे बिहार के मधेपुरा के छात्र कुमार साहिल ने बताया की युद्ध छिड़ जाने की वजह से सब कुछ बंद हो गया था। गैस कनेक्शन से लेकर बिजली तक की सेवा नहीं दी जा रही थी। उन्होंने भी हालत खराब होने पर सभी हॉस्टल के छात्रों ने भारतीय दूत से संपर्क किया। ऐसे में भारतीय दूत ने मदद करते हुए रोमानिया बॉर्डर तक लाया।

यूक्रेन के अधिकतर सभी लोगों को फ़ोन पर मैसेज से अलर्ट होने की सूचना मिल गयी थी, तो वही भारतीय दूत अपनी पूरी दल-बल के साथ लोगों को इस युद्ध से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

Share This Article