भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल ने शनिवार, 13 सितंबर को हॉन्गकॉन्ग के क्रिकेटरों से मुलाकात की और उन्हें बल्लेबाजी के गुर सिखाए। श्रीलंका के खिलाफ होने वाले अगले मुकाबले से पहले गिल ने युवाओं को समझाया कि बल्लेबाजी करते वक्त ज़्यादा सोचने के बजाय सहज होकर खेलना चाहिए।गिल ने कहा कि बल्लेबाज को अपने शरीर को खेलने देना चाहिए, दिमाग पर ज़्यादा बोझ डालने से खेल पर असर पड़ता है। उनके मुताबिक, जब खिलाड़ी ‘जोन’ में होता है, तब गेंद खुद उसके पास आती है और बल्लेबाज स्वाभाविक रूप से बेहतर शॉट खेलता है। यह सीख टी20 क्रिकेट के लिए बेहद अहम है, जहां तेज़ निर्णय और आत्मविश्वास भरी बल्लेबाजी ही जीत की कुंजी मानी जाती है।हॉन्गकॉन्ग का खराब प्रदर्शन और गिल की टिप्सएशिया कप के अपने पहले मैच में हॉन्गकॉन्ग की टीम अफगानिस्तान के सामने पूरी तरह फ्लॉप रही थी। अबू धाबी में खेले गए इस मुकाबले में 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम सिर्फ 94/9 पर सिमट गई थी।
इसके बाद जब खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास कर रहे थे, तभी उनकी भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात हुई और इसी दौरान गिल ने अपने अनुभव साझा किए।
भारत बनाम पाकिस्तान – सुपर-4 की जंग
दूसरी ओर, भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप-ए का अहम मैच खेलेगी। इस जीत के साथ भारत लगभग सुपर-4 में जगह पक्की कर लेगा।टीम इंडिया फिलहाल शानदार फॉर्म में है। कप्तान सूर्यकुमार यादव, ओपनर शुभमन गिल और युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा बेहतरीन टच में हैं। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की तेज़ रफ्तार और कुलदीप यादव-वरुण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी विपक्षी टीमों के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर रही है।
पाकिस्तान नई कप्तानी में मैदान पर उतरेगा, जहां सलमान अली आगा टीम की कमान संभाल रहे हैं। उनके पास साइम अय्यूब और हसन नवाज जैसे युवा बल्लेबाज तथा अबरार अहमद, सफियान मुकीन और मोहम्मद नवाज जैसी स्पिन तिकड़ी मौजूद है। हालांकि, भारत के खिलाफ जीत पाना आसान नहीं होगा।
हाई-वोल्टेज मुकाबले की तैयारी-
कागज़ पर भारतीय टीम कहीं ज़्यादा मज़बूत नज़र आती है। पिछले कुछ महीनों में भारत ने अपनी टीम कॉम्बिनेशन और रणनीति को संतुलित किया है। जबकि पाकिस्तान अभी भी नए संयोजन और प्रयोग के दौर से गुजर रहा है। फिर भी टी20 क्रिकेट की असली खूबसूरती यही है कि मैच में किसी भी पल कुछ भी हो सकता है। ऐसे में रविवार का भारत-पाकिस्तान टकराव रोमांच और जोश से भरपूर रहेगा।