NEWSPR डेस्क। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती भागलपुर में कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के आवास पर मनाया गया। अजीत शर्मा के आवास स्थित कांग्रेस के कैंप कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही साथ भीखनपुर गुमटी नंबर 3 के पास इंदिरा गांधी के मूर्ति पर पुष्पांजलि दी गई। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज जयंती है। पूरा देश अपनी इस आयरन लेडी को याद कर रहा है। देश और दुनिया की राजनीति में प्रभावशाली महिला नेता रहे देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी अमिट छाप छोड़ी है ।इंदिरा प्रियदर्शनी गांधी एक ऐसा नाम है जिन्हें उनके निर्मित फैसलों और दृढ़ निश्चय के चलते आयरन लेडी कहा जाता है। इंदिरा जी की कार्यशैली ने उनके व्यक्तित्व को ऐसा करिश्माई रूप दे दिया कि वे कालांतर में देश दुनिया की लोकप्रिय जन नेता बन गई। इंदिरा प्रियदर्शनी से भारत की प्रधानमंत्री तक की उनकी जन्म समर्पित जीवन यात्रा देश का अविस्मरणीय इतिहास बन गया।
इंदिरा गांधी के जन्म दिवस के कार्यक्रम में आज भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि इंदिरा गांधी एक ऐसी मिसाल है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता सचमुच इंदिरा गांधी आयरन लेडी के रूप में उभरी और भारतवर्ष में कई बदलाव किए जिससे आज हम कई सेक्टर में अच्छा कर पा रहे हैं । इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रवेश जमाल के अलावे कांग्रेस के कई नेता भी उपस्थित थे।