सीवान में इंडो गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने लगाया कैंप, जरुरतमंदों की मदद की

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सीवान में ही नहीं पूरे भारतवर्ष में इंडो गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट काम कर रहा है और यह ट्रस्ट गरीब असहाय लोगों की मदद फ्री ऑफ कॉस्ट करता है। उसी के तहत आज सीवान में यह ट्रस्ट लोक अदालत कैंपस में अपना कैंप लगाया है जहां पर लोगों को हेल्प करने और मास्क, सैनिटाइजर, बिस्कुट पानी देने का कैंप लगाया है। इंडो गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के पदेन सचिव सरवर जमाल ने बताया कि हमारी कंपनी पूरे भारतवर्ष में काम कर रही है। सरवर जमाल ने यह भी बताया कि हमारा ट्रस्ट 8 सालों से इस क्षेत्र में काम कर रहा है और हम लोग फ्री आफ कॉस्ट सेवा दे रहे हैं।

सीवान से निरंजन की रिपोर्ट…

Share This Article