NEWSPR डेस्क। इंडो-नेपाल सीमा 19 महीने बाद खोल दिया गया है। दरअसल कोरोना की वजह से पिछले 19 महीने से बॉर्डर बंद थे। इससे सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। उनकी ये समस्या अब खत्म हो गई । बॉर्डर को आम लोगों के लिये पुरी तरह से खोल दिया गया है। भारतीय वाहन को भी नेपाल में प्रवेश की अनुमति रहेगी।
कोरोना को देखते हुए बॉर्डर इलाके को बंद कर दिया गया था। इससे दोनों देशों के लोगों में नाराजगी थी। बॉर्डर बंद होने से लोग साप्ताहिक हाट में पगडंडियों के सहारे आवाजाही करते थे। बॉर्डर खुलने के कारण स्थानीय भीमनगर बाजार में विशेष चहल पहल शुरू हो गयी है। मालूम हो कि भारत-नेपाल के बीच बेटी रोटी का संबंध रहा है. लेकिन बॉर्डर बंद रहने के कारण लोगों को शादी विवाह में शामिल होने से वंचित रहना पड़ रहा था।