बिहार को इंडस्ट्रियल हब बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। बिहार इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन पैकेज (BIIPP) 2025 को मंजूरी मिल गई है। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि इस पैकेज से बिहार अब उद्योगों का हब बनने की ओर अग्रसर होगा।
औद्योगिक विकास की नई शुरुआत
उद्योग मंत्री के अनुसार यह पैकेज राज्य के औद्योगिक विकास के लिए एक ऐतिहासिक पहल है। इससे बड़े पैमाने पर निवेश आएगा और युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। मंत्री ने कहा कि यह नीति बिहार को औद्योगिक क्षेत्र में अग्रणी बनाने में अहम साबित होगी।
उद्यमिता और नवाचार को प्रोत्साहन
नीतीश मिश्रा ने स्पष्ट किया कि लक्ष्य सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर बिहार को एक औद्योगिक शक्ति के रूप में स्थापित करना है। इस नीति के तहत निवेशकों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा ताकि उद्यमिता और नवाचार को बढ़ावा मिल सके।
दिल्ली कार्यक्रम में हुआ खुलासा
दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने नीति के ढांचे और निवेश प्रोत्साहनों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पैकेज की प्रमुख विशेषताओं जैसे मुफ्त भूमि आवंटन, वित्तीय प्रोत्साहन और कारोबारी माहौल को बेहतर बनाने वाली पहल के बारे में बताया।
रोज़गार और आर्थिक विकास को बल
बियाडा के प्रबंध निदेशक कुंदन कुमार ने कहा कि यह पैकेज न केवल उद्योगपतियों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करेगा, बल्कि रोजगार सृजन और आर्थिक विकास को भी रफ्तार देगा।
गौरतलब है कि बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने बियाडा एमनेस्टी इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन पैकेज 2025 लागू किया है, जिसे राज्य के विकास के लिए मील का पत्थर माना जा रहा है।