NEWSPR डेस्क। बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन एक दिवसीय दौरे पर भागलपुर पहुंचे। जहां वो हस्तकरघा और रेशम का दौरा किया। वहां उद्योग मंत्री ने मुख्यमंत्री उद्यमी हाट का निरीक्षण किया। साथ ही इलाके के सैकड़ों बुनकरों के बीच बुनियादी रोलिंग मशीन का वितरण किया।
बता दें कि अभी भी ग्रामीण इलाकों में तसर सिल्क के उत्पादन में कोकून से रेशा निकालने के लिए महिलाएं जांघ का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के प्रयास और केंद्रीय रेशम बोर्ड द्वारा बुनियादी थाई रोलिंग मशीन के उपलब्ध कराने से हस्तकरघा जैसे कुटीर उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।
भागलपुर इलाके के बुनकरों के विकास के लिए एनडीए और यूपीए के नेता भी संकल्पित हैं। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन के कार्यक्रम में कांग्रेस नेता और भागलपुर के विधायक अजित शर्मा हमेशा शिरकत करते हैं। मसला चाहे विकास का हो या फिर वोटरों को संजोए रखने का।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर