रोहतास में कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची, सीएचसी प्रभारी ने कहा- यहां अवैध तरीके से चल रहे कई नर्सिंग होम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रोहतास में कूड़े के ढेर में एक नवजात बच्ची के मिलने की खबर सामने आई है। करगहर सीएचसी के ठीक सामने कूड़े के ढेर से नवजात को बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार कचरा फेंकने के दौरान एक महिला सफाई कर्मी को कूड़ेदान में नवजात बच्ची पड़ी मिली। जिसके बाद महिला सफाई कर्मी ने नवजात बच्ची को सफाई कर्मी ने सीएचसी को सौंप दिया है।

इस मामले में सीएचसी प्रभारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि नवजात बच्ची को चिकित्सकीय जांच करने के बाद उसे सुरक्षित जगह पर रखा गया है। वहीं नवजात बच्ची की मिलने की सूचना थाना एवं चाइल्ड केयर को दे दिया है, जिसके बाद बच्ची को चाइल्ड केयर को सौंप दिया जाएगा।

सीएचसी प्रभारी ने बताया कि सीएचसी के ठीक सामने अवैध तरीके से कई नर्सिंग होम से चल रहे हैं जहां भ्रूण हत्या, अबॉर्शन, प्रसव एवं ऑपरेशन भी किया जाता है। जिसका परिणाम है कि यह नवजात बच्ची को वहां से बरामद किया गया। वहीं अवैध तरीके से चल रही इस निजी नर्सिंग होम को बंद कराने को लेकर कई बार छापेमारी की गई लेकिन कुछ नहीं मिला।

रोहतास से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article