फुलवारी शरीफ जेल के कैदियों ने ‘भोजन की खराब गुणवत्ता’ को लेकर किया प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में फुलवारी शरीफ जेल के कैदियों ने उन्हें परोसे जाने वाले भोजन की कथित तौर पर खराब गुणवत्ता को लेकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद पटना जिला प्रशासन ने जेल अधीक्षक से एक रिपोर्ट मांगी है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। जेल प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ कैदियों ने शनिवार रात प्रदर्शन किया तथा उनके साथ और कैदी (प्रदर्शन में) शामिल हो गये, जिसपर जेल अधिकारियों को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। उन्होंने दावा किया कि इस कार्रवाई में कोई भी कैदी घायल नहीं हुआ

घटना के एक दिन बाद, रविवार को पटना जिला प्रशासन ने जेल अधीक्षक से घटना की एक विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा, ‘‘मैंने घटना के सिलसिले में जेल अधीक्षक से एक विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। जेलर को कैदियों की शिकायतों का यथाशीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया गया है।’’ वहीं भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘जेल अधीक्षक को अपनी रिपोर्ट सौंपने दीजिए।’’

Share This Article