भागलपुर में सड़क हादसे में घायल मासूम की मौ/त,दिवाली पर मौसी के घर घूमने आई थी बच्ची

Jyoti Sinha

भागलपुर सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच वर्षीय मासूम बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान मधेपुरा जिले के रघुवीर यादव की पुत्री खुशी कुमारी के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार दिवाली के अवसर पर खुशी अपने माता-पिता के साथ मौसी के घर भवानीपुर थाना क्षेत्र के रंगरा इलाके में घूमने आई थी।

इसी दौरान खेलने के क्रम में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी हादसे में खुशी गंभीर रूप से घायल हो गई परिजनों ने तुरंत उसे नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया हालांकि बुधवार सुबह इलाज के दौरान खुशी ने दम तोड़ दिया मृतका के पिता रघुवीर यादव ने बताया कि दिवाली के दिन परिवार के सभी सदस्य साली के घर आए थे। बच्चे आंगन में खेल रहे थे तभी यह हादसा हुआ ट्रैक्टर चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया।इधर मासूम की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है पुलिस ने ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है.

Share This Article