कटिहार का इंटेलिजेंट चोर! प्रधान डाकघर में घुसकर फाइलों की पड़ताल, 10 विभागों का तोड़ डाला ताला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार प्रधान डाकघर को चोरों ने निशाना बनाया। छत से घुसे चोर ने दस विभाग के दस तालों को तोड़ कर खलबली मचा दी। पुलिस इस चोरी को संदिग्ध बता रही है। वहीं, विभाग के दस ताले तोड़कर शातिर चोर ने अलमीरा से महत्वपूर्ण फाइलों की तलाशी की। हर विभाग के अलमीरा को चोर ने खंगाल डाला। जबकि डाक मुख्यालय के बाहर परिसर में नाइट गार्ड तैनात रहता है। सीसीटीवी से सबूत जुटाया जा रहा है। घटना की जानकारी तब हुई, जब सफाईकर्मी आया। दरवाजों का ताला टूटा हुआ था। उसके बाद इसकी सूचना डाक अधीक्षक मनोज कुमार को दी गई। सभी कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद डाक विभाग में हड़कंप मचा रहा। मामले पर मुख्य डाक अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि कुछ अज्ञात लोगों ने ताला तोड़ा है। कार्यालय खुलने पर देखा कि ताला टूटा हुआ था। करीब 10 जगहों का ताला तोड़ा गया था। हर ब्रांच का ताला तोड़ा गया था। छानबीन की जा रही है, कुछ ऐसा अभी पता नहीं चला है लेकिन सारा दस्तावेज इधर-उधर बिखरा पड़ा है। घटना की सूचना पर पहुंची कटिहार नगर थाने की पुलिस पड़ताल शुरू कर दी है। मामला संगीन देखकर कटिहार के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश भी पहुंचे। सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवानों से जानकारी ली। नगर थाने की पुलिस इलाके और विभाग में लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। कटिहार सदर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश ने कहा पोस्ट ऑफिस के एडमिनिस्ट्रेटिव फर्स्ट फ्लोर की घटना है। यहां डाक अधीक्षक बैठते हैं। इसी में कुछ अलमीरा खोलकर कागजात इधर-उधर किया गया है। कुछ ताले तोड़े गए हैं। डाक अधीक्षक ने बताया कि किसी भी चीज की चोरी नहीं की गई है। कौन-सी फाइल गायब है, चेक कराया जा रहा है।

Share This Article