बिहार में आमतौर पर भारी मात्रा में शराब की बरामदगी होती रहती है, लेकिन जब भी कोई विशेष त्योहार आता है, तो शराब तस्करों की गतिविधियाँ बढ़ जाती हैं। ये तस्कर विभिन्न राज्यों से शराब लाकर रेलगाड़ियों के माध्यम से उसे विभिन्न स्थानों पर पहुँचाते हैं। इस पर काबू पाने के लिए खगड़िया में सघन चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।
खगड़िया के निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में, आज भी जीआरपी की सहायता से विभिन्न रेलगाड़ियों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अरविंद कुमार ने बताया कि होली के त्योहार पर यात्रा करने वाले यात्रियों को सुविधाएं दी जा रही हैं, ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। इसके साथ ही, संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हर संदिग्ध व्यक्ति के सामान की जांच की जा रही है, ताकि कोई भी शराब तस्कर हमारी नज़र से बचकर न निकल सके।