पटना में शुक्रवार रात को पुलिस ने अपराध नियंत्रण और संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए व्यापक चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें सचिवालय थाने के पास एक बड़ी बरामदगी हुई। भिखारी ठाकुर गोलंबर के पास विशेष जांच के दौरान एक स्कूटी से 18 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। स्कूटी सवार युवक, रोहन कुमार, गर्दनीबाग का निवासी और एक ठेकेदार है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है
घटना को लेकर बता दें कि रोहन कुमार बोरिंग रोड से अपने घर जा रहा था।पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसकी स्कूटी की डिक्की में 18 लाख रुपये पाए. कानूनी कार्रवाई करते हुए स्कूटी जब्त कर ली गई है।वही इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया गया है।युवक से इन पैसों के स्रोत की जानकारी ली जा रही है।
पटना के प्रमुख स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है:पटना के आर ब्लॉक, अटल पथ, बेली रोड, गांधी मैदान, कंकड़बाग, और डाकबंगला जैसे क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कर तलाशी ली गई।
पुलिस की इस कार्रवाई से शहर के कई बाजारों में हलचल मच गई है। बाकरगंज और खेतान मार्केट जैसे इलाकों में लोगों ने भारी पुलिस बल देखा जा रहा है.जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया।यह अभियान पुलिस के अपराध नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर बढ़ती सतर्कता का संकेत है। आगे की कार्रवाई में इनकम टैक्स विभाग इस मामले में जांच करेगा और कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।