प्रकाश पर्व के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पटना रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पटना रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 250 किलो नकली पनीर के साथ एक माफिया को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार माफिया की पहचान धनंजय कुमार के रूप में हुई है, जो वैशाली जिले का निवासी है।
धनंजय पटना जंक्शन से राउरकेला के लिए नकली पनीर का पार्सल बुक कर ट्रेन से ले जाने की तैयारी में था।रेल एसपी अमित तेंदुलकर ठाकुर ने जानकारी दी कि उन्हें साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन से राउरकेला नकली पनीर ले जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर विशेष टीम गठित की गई, जिसने ट्रेन की तलाशी के दौरान नकली पनीर जब्त किया और माफिया को गिरफ्तार किया।रेल एसपी ने यह भी कहा कि प्रकाश पर्व के दौरान रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर ऐसे जांच अभियान लगातार जारी रहेंगे। इस कार्रवाई को रेलवे सुरक्षा बल की एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।