भागलपुर, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन- 2025 के अन्तर्गत भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत के आदेश के आलोक में सड़कों पर एस.एस.टी. द्वारा वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि चुनाव के दौरान 50 हजार रुपये से अधिक नकद राशि लेकर चलने पर रोक है। यदि कोई व्यक्ति 50 हजार से अधिक राशि के साथ पकड़ा जाता है तो उन्हें इसका साक्ष्य देना होता है। साथ ही हथियार, नशीला पदार्थ, शराब आदि लेकर चलने पर भी प्रतिबंध है। जांच के दौरान बड़ी संख्या में वाहनों की चेकिंग की गई।