अंतरजिला मोबाइल चोर को रेल पुलिस किया गिरफ्तार

Puja Srivastav

NEWS PR डेस्क : गिरफ्तार अपराधियों के पास से कई मोबाइल बरामद। सभी गिरफ्तार अपराधी पर पटना के कई थानों समेत बिहार के अलग अलग जिलों में कई मामले हैं दर्ज।

पटना रेल पुलिस ने मोबाइल चोरी और छिनतई की घटनाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सात शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी एक संगठित मोबाइल चोर गिरोह से जुड़े बताए जा रहे हैं, जिनके खिलाफ पटना जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों सहित बिहार के कई जिलों में चोरी और छिनतई के मामले दर्ज हैं।

इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए पटना रेल डीएसपी भास्कर रंजन ने बताया कि आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे क्षेत्र में लगातार गश्ती अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से आधा दर्जन से अधिक चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए।

पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है और वे लंबे समय से रेल यात्रियों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अब सभी आरोपियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ करेगी, जिससे गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों और चोरी की घटनाओं के बारे में अहम खुलासे होने की उम्मीद है।

बरामद मोबाइल फोनों की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि उनके वास्तविक मालिकों की पहचान की जा सके। रेल पुलिस की यह कार्रवाई हाल के दिनों में बढ़ी मोबाइल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही।

Share This Article