News PR Live
आवाज जनता की

भवानी मंदिर में टूटी मजहब की दीवार,रूबीना खातून की मांग में अंकित ने भरा सिंदूर

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR/DESK : सारण में धर्म की दीवार तोड़कर एक युवक ने सोमवार की रात अंबिका भवानी मंदिर आमी  में मुस्लिम युवती से हिन्दू रीति रिवाज  से शादी कर ली। भेल्दी थाना क्षेत्र के बेडवालिया गांव निवासी दिनेश कुमार सिंह के पुत्र अंकित कुमार सिंह ने गांव के ही नासिर अंसारी की पुत्री रूबीना खातून से शादी की। उन्‍हें देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी थी। लोगों ने बताया कि उनके बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

परिवार ने किया विरोध लेकिन फिर मान गए

- Sponsored -

- Sponsored -

दो विभिन्‍न धर्मों के युवक-युवती की शादी में पहले परिवार फिर समाज रोड़ा डालता रहा है। अंकित और रूबी के साथ भी ऐसा ही हुआ। दोनों के परिवार वाले विरोध में खड़े हो गए। लेकिन आखिरकार उन्‍हें दोनों प्रेमी जोड़े की बात माननी ही पड़ी। दोनों के स्‍वजनों ने शादी की अनुमति दे दी। इसके बाद आपसी सहमति से दोनों ने आमी मंदिर में एक-दूसरे को जीवनसाथी चुन लिया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से स्‍वजनों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।

लाल जोड़े में सजी रूबी ने हाथ में रखा था सिन्‍होरा

इस शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी। रूबीना खातून लाल जोड़े में सोलह शृंगार कर के बैठी थी। उसके हाथ में सुहाग का प्रतीक सिन्‍होरा भी था। वहीं अंकित सिंह ने मैरून कलर का शूट पहन रखा था। इसके बाद आमी माता को साक्षी मानकर दोनों की शादी करा दी गई। दोनों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। इस दौरान पंडित ने वैदिक मंत्र भी पढ़ाए। दोनों शादी से काफी खुश नजर आ रहे थे। दोनों को एक दूसरे का देखते हुए फोटो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो गया। दोनों की शादी की चर्चा उनके गांव के साथ ही पूरे सारण जिले में हो रही है। लोगों का कहना है कि दोनों परिवार ने इस मामले में बुद्ध‍िमता और सहनशीलता दिखाई है। यह काबिलेतारीफ है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.