जिस राहुल गाँधी को विरोधी पप्पू बुलाते हैं , उनके बारे में जानिए कुछ खास बातें 

Patna Desk

 

NEWSPR/DESK : राहुल गांधी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्य :

 

मार्शल आर्ट्स के जापानी फॉर्म ‘आइकिडो’ में वे ब्लैक बेल्ट धारक हैं, उन्होंने प्रशिक्षण, अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक से लिया है और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग रोज़ाना करते हैं.

 

पर्वतारोहण पाठ्यक्रम भी किया है. देश विदेश की कई पर्वत शृंखलाओं पर चढ़ाई कर चुके हैं. इसके अलावा तिरुमाला पर्वतों पर मौजूद तिरुपति बालाजी मंदिर की 11 किलोमीटर की 3550 पढ़ाव वाली चढ़ाई मात्र डेढ़ घंटे में पूरी कर दर्शन किये. चढ़ाई के दौरान एक भी ब्रेक नहीं लिया, उनके सुरक्षाकर्मी रुक रुक कर जैसे तैसे उन्हें कवर कर पाए.

 

बिना ऑक्सीजन 35 मीटर गहरा गोता लगा सकते है राहुल गांधी, अंडर वाटर स्विमिंग में हैं परफेक्ट.

वे एक प्रमाणित गोताखोर है.

 

राहुल गांधी ट्रेंड व लाइसेंसधारी पायलट है. उनके पिता की ही तरह वे एक जबरदस्त पायलेट हैं.

हवाई जहाज उड़ाने के साथ ही उसकी रिपेयरिंग एवं रख रखाव का भी उन्हें प्रशिक्षण प्राप्त है.

 

प्रशिक्षित शूटर अर्थात निशानेबाज़ हैं. 32वी नेशनल शूटिंग कम्पटीशन में 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में 300 में से 271 पॉइंट सिक्योर कर गोल्ड मैडल जीत चुके हैं.

 

फिटनेस ऐसी है की एक दिन में 30 किमी दौड़ लगाने की कैपेसिटी भी रखते हैं. विश्वविद्यालय टीम के साथ फुटबॉल खेल चुके हैं.

 

ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी से डेवलपमेंट एंड इकॉनमी में MPhil हैं. रामायण, गीता, उपनिषद, बाइबल, कुरान, महात्मा गाँधी की बायोग्राफी उनकी पसंदीदा किताबे है.

 

तो ये हैं कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद राहुल गाँधी से जुड़ी कुछ खास बातें l

Share This Article