NEWSPR डेस्क। बिहार के प्रमुख प्रबंधन संस्थान चंद्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट पटना के तत्वाधान में 11- 12 दिसंबर 2021 को दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस ‘इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी इंक्लूसिव डेवलपमेंट एंड वेलफेयर 2021’ का आयोजन किया जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का उद्घाटन भारत में सीएसआर के जनक कहे जाने वाले डॉक्टर भास्कर चटर्जी द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विश्व के जाने-माने सीएसआर प्रोफेशनल और सीएसआर कंपनी इंटरनेशनल,विएना (ऑस्ट्रिया) के संस्थापक श्री मैक मार्टिन यूरेटर मुख्य वक्ता के रूप में रहेंगे । इस कांफ्रेंस में कुल पांच सत्र होंगे जिसमे उद्घाटन एवं समापन के अलावा तीन तकनीकी सत्र होंगे।
समापन सत्र में पैनल चर्चा का भी आयोजन होगा। प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता होवार्ड यूनिवर्सिटी, अमेरिका के फुलब्राइट प्रोफेसर एवं संपादक मनीष कुमार पंड्या करेंगे। द्वितीय तकनीकी सत्र की अध्यक्षता मुकेश कुमार, अध्यक्ष,सेंटर फॉर e2e इन सीएसआर,आईआईसीए,भारत सरकार के द्वारा होगा। तृतीय सत्र की अध्यक्षता डॉ राणा सिंह,वाइस चांसलर,संस्कृति यूनिवर्सिटी,मथुरा द्वारा किया जाएगा।कार्यक्रम के आखिरी चरण में पैनल परिचर्या और समापन सत्र का आयोजन होगा। जिसका संचालन श्री आनंद माधव, पूर्व सीईओ जागरण पहल द्वारा किया जाएगा।
इस पैनल चर्चा में पैनलिस्ट के रूप में रूशेन कुमार (फाउंडर, इंडिया सीएसआर), रवि भटनागर (निदेशक, सीएसआर रैकिट्ट एंड बेंकाइजर) और डॉ राणा सिंह (वाइस चांसलर,संस्कृति यूनिवर्सिटी,मथुरा) होंगे। समापन भाषण श्री रवि भटनागर के द्वारा दिया जाएगा। इस कांफ्रेंस के संरक्षक सीआईएमपी के निदेशक डॉ वी मुकुंदा दास है। इस कार्यक्रम का आयोजन ज़ेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल रिसर्च के सहयोग से किया जा रहा है।