इंटरनेशनल ड्रग्स डे: जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने लोगों से नशा छोड़ने की अपील की, जानिए क्यों मनाया जाता ये दिन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। हर साल 26 जून को विश्व नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है। इसे लेकर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने लोगों को संदेश दिया है। उनहोंने लोगों को नशा छोड़ने और तंबाकू का सेवन न करने की अपील की है। ये स्वास्थ के लिए हानिकारक होता है। बेहतर जीवन जीने और लंबी आयु रखने के लिए इसके सेवन से दूर रहना चाहिए।

बता दें कि हर साल 26 जून को विश्व स्तर पर “नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस” या “विश्व ड्रग दिवस” के रूप में मनाया जाता है। यह दिन दुनिया को नशीली दवाओं से मुक्त करने के लिए किए जा रहे कार्यों और सहयोग के विभिन्न प्रयासों का प्रतीक है।

विश्व ड्रग दिवस की शुरुआत 26 जून 1989 को हुई। जबकि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उत्सव को 7 दिसंबर, 1987 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित प्रस्ताव 42/112 के तहत पारित किया गया था। इस दिन समाज को जागरूक करने के लिए नशा छोड़ने का संदेश दिया जाता है।

Share This Article