अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस आज, जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने दी शुभकामनाएं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस है। हर साल 12 मई को यह मनाया जाता। इसे लेकर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने मरीजों की सेवा में हमेशा हाजिर होने वाली नर्सों को शुभकामनाएं दी है। बता दें कि यह दिवस मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत नर्सों को समाज में उनके परिश्रम और सेवा के लिए सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।

12 मई का दिन की जंयंती के रूप में भी मनाया जाता है। आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक मानी जाने वाली फेलोरिंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस को इंटरनेशनल नर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत 1974 से ही हुई थी। फ्लोरेंस नर्स के साथ-साथ एक समाज सुधारक भी थीं।

उन्हें ‘द लेडी विद द लैंप’ कहा गया क्योंकि वो दिन-रात की परवाह किए बिना घायल सैनिकों की देखभाल में लगी रहती थीं। उनके इसी त्याग और समर्पण को सम्मान देने इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस द्वारा उनके जन्मदिन को इंटरनेशनल नर्स डे के रूप में मनाया जाने लगा। जिसके बाद आज के दिन सभी नर्सों को उनके कार्य और परिश्रम के लिए सम्मान किया जाता।

Share This Article