अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की दिखी धूम, लोगों ने किया योग, कहा योग करेगा….

Sanjeev Shrivastava

खगौल: आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। जिसकी धूम चारों तरफ देखने को मिल रही है। लोगों ने आज योग दिवस   में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। एक तरफ देश और दुनिया में कोरोना का संकट चल रहा है वहीं दूसरी तरफ लोगों ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उप्लक्ष में खुब योग किया। लोगों ने कहा कि योग करेगा निरोग।

ये भी पढ़ें- मिशन 2020 के लिए यह काम करेगी विकासशील इंसान पार्टी, मुकेश सहनी की घोषणा

खगौल के सरारी पंचायत में सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए स्वस्थ्य रहने के लिए कोरोना महामारी के बीच अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। यह योग दिवस पर पारदर्शी जन कल्याण फाऊंडेंशन के सचिव चन्द्र भूषण कुमार के द्वारा 131 लोगों को कोरोना योद्धा को सम्म्नीत किया गया। जिसमें डॉक्टर, पुलिस, आगनबाड़ी, आशा, पत्रकार एवं समाज सेवी को जो कोरोना में देश एवं समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का साहस दिखाये थे।

उनलोगों को पारदर्शी जन कल्याण फाउडेंशन की ओर से योग दिवस पर कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया। यह आयोजन शशि भूषण की ओर से किया गया था। जो संस्था के संचालक है। जिसमें कन्हैया यादव, उत्तम कुमार ने सहयोग कर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामेश्वर राय भूत पूर्व मुखिया सरारी पंचायत एवं राम दुलरी देवी सरपंच सरारी पंचायत एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This Article