IPL में चाइनीज कम्पनी VIVO को हटा भारतीय कम्पनी DREAM 11 बना टाइटल स्पॉसर

Sanjeev Shrivastava

पटना : IPL 2020 यानी की IPL 13 के लिए टाइटल स्पॉसर से VOVO को हटाए जाने के बाद का ऐलान हो चुका है और इस बार Dream 11 ने वीवो को रिप्लेस किया है। वीवो के साथ आईपीएल के लिए बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट आगे के लिए भी था, लेकिन सिर्फ इस साल के लिए वीवो और बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि एक साल के लिए इसे रोका जा रहा है।

Dream 11 के बारे में कई तरह की चर्चाएं सोशल मीडिया पर चल रही हैं। कुछ लोग ट्वीट कर रहे हैं कि इस कंपनी में चीन का पैसा लगा है। आपको बता दें कि ये भारत की ही कंपनी है और इसके दोनों फाउंडर भी भारत के हैं। इस कंपनी के कई इन्वेस्टर्स हैं जिनमें से एक चीन का टेंसेंट भी है। बताया जा रहा है कि Dream 11 में 10% का स्टेक चाइनीज टेंसेंट के पास ही है।

वहीं DREAM 11की बात करें तो ये एक गेमिंग ऐप कम्पनी हैं। Dream 11 की पेरेंट कंपनी स्पोर्टा टेक्नॉलजीज प्राइवेट लिमिटेड है जो मुंबई में रजिस्टर्ड है। Dream 11 न सिर्फ क्रिकेट से जुड़ा है, बल्कि ये फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग ऐप हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल और कबड्डी में भी जुडा हुआ है। ये सभी फैंटेसी स्पोर्ट्स गेम इस ऐप पर खेले जा सकते हैं। इस कम्पनी को 2008 में हर्ष जैन और भावित सेठ ने Dream 11 की शुरुआत की। ये दोनों ही बचपन के दोस्त हैं और स्पोर्ट्स के शौकीन भी। आईपीएल 2008 के साथ ही Dream 11 के बारे में उन्होंने सोचा, क्योंकि भारत में तब इस तरह के फैंटेसी लीग के लिए कोई पॉपुलर ऐप नहीं था। 2012 से Dream 11 फैंटेसी लीग भारत में पॉपुलर होना शुरू हुआ और कंपनी ने इसकी जम कर मार्केटिंग की। इसके बाद से ये क्रिकेट फैंस में तेजी से पॉपुलर हुआ और ऐप खूब डाउनलोड किया गया। 2014 तक कंपनी के पास 10 लाख रजिस्टर्ड यूजर्स हो गए जबकि 2016 में ये आंकड़ा बढ़ कर डबल हो गया। इसके बाद लगातार इस ऐप के यूज़र्स बढ़े और दो साल बाद यानी 2018 में Dream 11 के 40 लाख यूजर्स हो गए।

वहीं 2018 में Dream 11 ने ICC के साथ ऑफिशियल आईसीसी के फैंटेसी लीग में भी पार्टनर बनी। इसके अलावा प्रो कबड्डी लीग और इंटरनेशनल हॉकी फेडेरेशन के साथ भी कंपनी ने स्ट्रैटिजीक पार्नटनर्शिप किया है। 2018 में ही Dream 11 ने महेंद्र सिंह धोनी को अपना ब्रांड एंबेस्डर बना लिया और दिमाग से धोनी कैंपेन की शुरुआत कर दी। धोनी के ब्रांड एंबेस्डर बनते ही इस ऐप को और भी डाउनलोड मिलने लगे। 2019 के आईपीएल में Dream 11 ने सात क्रिकेटर्स के साथ पार्टनरशिप की। इतना ही नहीं इस कंपनी ने पिछले साल के आईपीएल में भी सात फ्रेंचाइजी के साथ मल्टी चैनल मार्केटिंग कैंपेन किया है।

Share This Article