News PR Live
आवाज जनता की

IPL-15 के लिए मेगा ऑक्शन आज से, इतने खिलाड़ियों पर आज लगेगी बोली, बिहार के खिलाड़ी भी शामिल

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL )के 15वें सीजन के लिए आज से मेगा ऑक्शन की शुरूआत होगी। ये ऑक्शन आज और कल दो दिनों बेंगलुरु में होगी। बता दें कि आईपीएल मैच मार्च और अप्रैल में खेला जाना है। इस मेगा ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जानी है, जिसमें 370 भारतीय और 220 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। इससे पहले सभी 10 टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट और ड्राफ्ट में शामिल खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर दिया है। पुरानी 8 टीमों ने 27 खिलाड़ी रिटेन किए हैं और दो नई टीमों ने 6 खिलाड़ियों को ड्राफ्ट से अपनी टीम में शमिल किया है।

इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन बेंगलुरु में होगा, इस मेगा ऑक्शन का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स करेगा। दर्शक इसे डिज्नी-हॉटस्टार के एप्लिकेशन पर भी लाइव देख सकेंगे। इसका प्रसारण दोपहर 11 बजे से शुरू होगा और मेगा ऑक्शन की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

मेगा ऑक्शन की शुरुआत 10 मार्की खिलाड़ियों पर बोली से की जाएगी। इस मार्की लिस्ट में श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, क्विंटन डिकॉक, मोहम्मद शमी, कैगिसो रबाडा, शिखर धवन, फॉफ डुप्लेसिस, डेविड वॉर्नर, ट्रेंट बोल्ट, पैट कमिंस शामिल हैं। इन सभी खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है और इन सभी खिलाड़ियों पर टीमें एक बड़ा एमाउंट खर्च कर सकती हैं।  श्रेयस अय्यर, कैगिसो रबाडा जैसे खिलाड़ियों पर टीमें अपनी नजर रखेंगी। आज के ऑक्शन में कुल 161 खिलाड़यों की निलामी की जाएगी।  बाकी खिलाड़ियों की नीलामी 13 फरवरी को होगी। पहले दिन बड़े नामों पर टीमें अपना दांव लगाएंगी। मार्की नामों के अलावा कई और खिलाड़ी इस ऑक्शन में एक बड़ा एमाउंट पा सकते हैं।  मार्की खिलाड़ियों के अलावा बाकी खिलाड़ियों को उनके खेल के अनुसार अलग-अलग 62 सेट में बांटा गया है। इसमें बल्लेबाजों, गेंदबाजों, ऑलराउंडर खिलाड़यों के लिए अलग सेट तैयार किए गए हैं।

वहीं पहली बार आईपीएल ऑक्शन में बिहार के खिलाड़ियों का भी नाम शामिल किया गया है। ऑक्शन में बिहार के 6 खिलड़ियों का नाम निलामी के लिए लिस्ट में डाला गया है। लिस्ट में बिहार के खिलाड़ी अनुज राज, अभिजीत साकेत, प्रत्यूष सिंह, विपुल कृष्णा, लखन राजा और अनुनय सिंह शामिल हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.