NEWSPR डेस्क। आईपीएल के फेंस का इंतजार अब खत्म हो गया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है। आईपीएल-15 26 मार्च से लेकर 22 मई तक होगा। इस सीजन का पहला मैच मुंबई में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। शाम 7.30 बजे से मैच का होगा। बता दें कि इस बार आईपीएल में 10 टीम हिस्सा लेंगी। गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ये दो टीमें ऐसी हैं जो पहली बार आईपीएल में खेलेंगी। चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद पहले से ही आईपीएल का हिस्सा हैं।
10 टीम को देखते हुए आईपीएल शेड्यूल के फॉर्मेट को बदला गया है। आईपीएल की दस टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। पांच-पांच में ग्रुप बंटे हैं, ऐसे में हर टीम अपने ग्रुप की अन्य चार टीमों के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी। जबकि दूसरे ग्रुप की टीम के साथ एक-एक मैच खेला जाएगा। आईपीएल 2022 को सिर्फ दो शहरों में ही पूरा किया जाएगा। मुंबई और पुणे में ये सभी मैच होंगे। मुंबई के तीन स्टेडियम वॉनखेड़े, सीसीआई और डीवाई पाटिल स्टेडियम में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। जबकि पुणे के MCA स्टेडियम में 15 मैच खेले जाएंगे।
बता दें कि आईपीएल में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों का भारत पहुंचना शुरू हो गया है। खिलाड़ियों को कुछ दिन तक क्वारंटाइन में रहना होगा। फिर 15 मार्च के बाद से सभी टीमें अपना-अपना अभ्यास शुरू कर देंगी। इसके लिए मुंबई में अलग-अलग जगह व्यवस्था की गई है। आईपीएल 2022 में कुल 12 डबल हेडर होने हैं, यानी 12 दिन ऐसे होंगे जिसमें 2-2 मैच खेले जाएंगे। इनमें पहला मैच दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा, जबकि शाम का मैच 7.30 बजे ही शुरू होगा।