IRCTC ने यात्रियों के लिए लाया नया पैकेज, इतनी है कीमत ..

Patna Desk

NEWSPR DESK- गर्मियों की छुट्टी में सैर-सपाटा करने के लिए IRCTC के स्पेशल ट्रेन ने यात्रियों के लिए स्पेशल टिकट की सुविधा उपलब्ध कराई है। खासकर गर्मियों की छुट्टी में ‘इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड’ IRCTC ने गोरखपुर से हैदराबाद के लिए टूर पैकेज शुरू किया है.

बता दे की इस पैकेज के तहत हर शनिवार को गोरखपुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस के एसी 2, एसी 3 बोगी में जाने की व्यवस्था होगी. इस दौरान शहर वासी छुट्टियों में स्टैचू ऑफ यूनिटी, अक्षरधाम मंदिर और वडोदरा का सैर सपाटा कर सकेंगे. इसके लिए IRCTC के कुछ स्पेशल प्लान है, जिसके जरिए आप अपनी बुकिंग भी करा सकते हैं.

IRCTC के जरिए 6 रात और 7 दिनों तक टूर पैकेज में सेकंड एसी टियर में यात्रा और एक रूम में अकेले रहने पर 47,715 रुपये, दो लोगों के लिए प्रति व्यक्ति 27,620 और तीन बेड पर प्रति व्यक्ति 22,780 रुपये देने होंगे. साथ ही 5 से 11 साल के बच्चों के लिए बेड सहित 16,560 वहीं, 5 से 11 वर्ष के बच्चों के लिए बिना बेड के 14,210 रुपये देने होंगे. साथ ही थर्ड एसी टियर में यात्रा और सिंगल रूम के लिए 45,580 रुपये, डबल के लिए 25,485 रुपये, तीन लोगों के लिए 20,645 रुपये, बच्चों के लिए बेड सहित 5 से 11 साल के 14400 रुपये, प्रति बच्चा बिना बेड के 12,070 देने होंगे.

Share This Article