यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, रेलवे ने IRCTC की वेबसाइट के माध्यम से किए हैं बड़े बदलाव, जानिए इससे जुड़ी पूरी जानकारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ऐसे यूजर आईडी जो आधार से लिंक नहीं है। उनके लिए एक महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक कराने की सीमा को बढ़ाकर 12 करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही आधार से लिंक यूजर आईडी द्वारा एक महीने में अधिकतम 12 टिकटों की सीमा बढ़ाकर 24 टिकट करने का निर्णय लिया है।

इसके लिए बुक किए जाने वाले टिकट के एक यात्री का आधार के माध्यम से सत्यापन होना अपेक्षित है। वर्तमान में, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट/ऐप पर ऐसी यूजर आईडी से जो आधार से लिंक नहीं है। एक महीने में अधिकतम 6 टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं।

जबकि आधार से लिंक आईडी द्वारा आईआरसीटीसी की वेबसाइट/ऐप पर एक महीने में एक यूजर आईडी द्वारा अधिकतम ऑनलाइन 12 टिकट बुक किए जा सकते हैं। बुक किए जाने वाले टिकट में एक यात्री का आधार के माध्यम से सत्यापन होना अपेक्षित है।

Share This Article