IRCTC की वेबसाइट अगले एक घंटे के लिए बंद हो गई है, जिसके कारण रेल टिकटों की बुकिंग ठप हो गई है। खासकर तत्काल टिकट बुकिंग के समय साइट डाउन होने से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। IRCTC ने बयान जारी कर स्पष्ट किया है कि वेबसाइट पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है, और इस दौरान बुकिंग सेवा उपलब्ध नहीं होगी।
तत्काल टिकट बुकिंग के समय वेबसाइट ठप होने से यात्री नाराज हैं और सोशल मीडिया पर अपनी समस्याओं को खुलकर जाहिर कर रहे हैं। कई लोग IRCTC को टैग करते हुए सवाल पूछ रहे हैं।
आमतौर पर IRCTC का मेंटेनेंस कार्य रात 11 बजे के बाद होता है, लेकिन इस बार यह पहले शुरू हो गया। इसके चलते 10 बजे शुरू होने वाली एसी तत्काल टिकट बुकिंग और 11 बजे शुरू होने वाली नॉन-एसी बुकिंग प्रभावित हुई है। वहीं, कुछ लोग इसे साइबर अटैक से जोड़ रहे हैं। यात्रियों ने अपनी नाराजगी एक्स (पूर्व में ट्विटर) जैसे प्लेटफॉर्म पर दर्ज कराई है।