पुलिया निर्माण में अनियमितता से चतुर्भुजवा गाँव बना टापु,ग्रामीणों ने की संवेदक पर कार्रवाई की मांग

Patna Desk

NEWSPR/DESK : बेतिया:जिले की नरकटियागंज बनवरिया पंचायत के चतुर्भुजवा गांव का प्रखण्ड मुख्यालय से संपर्क भंग हो चुकाहै।हजारो की आबादी वाली यह गांव टापू में तब्दील हो गया है।सड़क पर दो किलोमीटर तक चार-पांच फीट पानी चल रहा है.जिससे सैकड़ो एकड़ खेत का फसल बाढ़ से प्रभावित है।हड़बोड़ा,बलोर और रामरेखा नदी की रौद्र रूप से चतुर्भुजवा गांव टापु बन गया।एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए संपर्क भंग हो गया है।गांव के दर्जनो युवक जीवन यापन को लेकर जान की बाजी लगाकर बाढ़ का पानी पार करके जा रहे है।गांव में किसी का तबियत खराब हो जाने पर अस्पताल जाने के लिए संशाधन के अभाव लोगो की मृत्यु की सम्भावना लोगो को सत्ता रही है।स्थानीय लोगो ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इस गाँव के लोग पिछले दो दिनों से परेशान है लेकिन प्रशाशन द्वारा कोई तत्कालीन व्यवस्था नही किए जाने से लोगो मे आक्रोश भी व्याप्त है.वही मुखिया प्रतिनिधी ने नवनिर्मित पुलिया निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाते हुए संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है

Share This Article