छात्राओं को पंख दे रहा ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल, एनुअल डे पर बच्चों कि दिखी प्रतिभा

Patna Desk

ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल में वार्षिक महोत्सव मनाया गया। इस साल का आयोजन “पंख” थीम पर आधारित था, जिसका उद्देश्य बच्चों को उनके सपनों की उड़ान भरने के लिए प्रेरित करना था।कार्यक्रम में छात्राओं ने कुकिंग, सिंगिंग और डांसिंग जैसी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। हर प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल अनामिका सिन्हा ने कहा कि हम बच्चों को एजुकेशन कि पंख दे रहे हैं ताकि वह अपने सपनों को पूरा कर सके. हमने उन्हें एजुकेशन की ढाल और तलवार दी है ताकि वह आगे बढ़ सके।वही डायरेक्टर अरविन्द सिंह ने कहा कि ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल की छात्राएं नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी प्रतिभा को दिखा रही है. हम बच्चों को एजुकेशन के साथ-साथ कल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं.

वही स्कूल के प्रबंधन और शिक्षकों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और कहा कि यह थीम बच्चों को अपने सपनों को साकार करने की दिशा में प्रेरित करने का एक प्रयास है।इस मौके पर अभिभावकों ने भी बच्चों के हुनर को सराहा और स्कूल की पहल की प्रशंसा की। यह वार्षिक उत्सव बच्चों के लिए प्रेरणा और उत्साह का स्रोत बना।

Share This Article