दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को रविवार को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली से गिरफ्तार किए गए ISIS के संदिग्ध आतंकी मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ अब्दुल यूसुफ उर्फ अबू यूसुफ की निशानदेही पर स्पेशल सेल की टीम ने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर स्थित उसके घर से भारी मात्रा में विस्फोटक और बम बनाने का सामान बरामद किया है। स्पेशल टीम ने मुस्तकीम के घर से दो सुसाइड जैकेट, एक सुसाइड बेल्ट, विस्फोटक समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि शनिवार को दिल्ली के धौलाकुआं से ISIS का संदिग्ध आतंकी अबू यूसुफ गिरफ्तार हुए था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार ISIS आतंकी अबु यूसुफ को कथित तौर पर फिदायीन हमले के लिए तैयार किया गया था। खबरों की माने तो अबू यूसुफ दिल्ली के किसी बेहद भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़ा धमाका करना चाहता थे।
मोहम्मद मुस्तकीम के घर से पुलिस को एक भूरे और नीले रंग की जैकेट मिली है। भूरे रंग की जैकेट पर तीन और नीली जैकेट पर चार विस्फोटकों के पैकेट बंधे थे, जिन्हें सावधानीपूर्वक अलग किया गया। विस्फोटकों के पैकेट को ट्रांसपेरेंट टेप से बांधा गया था। कार्डबोर्ड शीट को बॉल बेयरिंग से चिपकाया गया था। इलेक्ट्रिक तारे इससे जुड़ी थीं।
बताया जा रहा है कि इस दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने उसके पिता समेत 3 अन्य संदिग्ध को हिरासत में लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।