पटना: सौ करोड़ की लागत से बने इस्कॉन मंदिर का कल उद्घाटन, 12 साल के इंतजार के बाद हुआ मंदिर तैयार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सौ करोड़ की लागत से बना पटना का इस्कॉन मंदिर उद्घाटन के लिए तैयार है। वहीं मंदिर के शुभारंभ को लेकर भक्तों का उत्साह भी चरम पर है। बता दें कि कल तीन मई को मंदिर का शुभारंभ किया जाएगा। जिसके लिए भव्य समारोह का आयोजन होगा। इस उद्घाटन में देश के प्रधानमंत्री को भी आमंत्रित किया गाया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे।

यह समारोह पांच दिवसीय होगा। इस दौरान कई बड़े लोगों की भी आने की संभावना है। इस्कॉन के सदस्य पूरी दुनिया में फैले हैं। वहीं कल से शुरू इस कार्यक्रम मे हिस्सा लेने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पटना में जमा होने लगे हैं। आज इस्कॉन जीसीबी के चेयरमैन भानु स्वामी महाराज, इस्कॉन बिहार के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास, इस्कॉन बिहार के सचिव लोक प्रकाश सिंह, जदयू नेता छोटू सिंह और इस्कॉन के आजीवन सदस्य राय गिरिराज कृष्ण कार्यक्रम में शामिल हुए।

बता दें कि इस भव्य मंदिर को सौ करोड़ की लागत से बनाया गया है। मंदिर में लगभग 84 कमरे हैं। यह मंदिर पटना के बुद्ध मार्ग पर स्थित है। इसमें राजस्थान का मकराना संगमरमर लगाया गया है। मंदिर की ऊंचाई 108 फीट है। इसमें 84 खंभे हैं। दो एकड़ में बने श्री राधा बांके बिहारी के चार मंजिला मंदिर को सेमी अंडरग्राउंड बनाया गया है. इसमें एक भक्ति कला क्षेत्र है। पहले तल पर प्रसादम हॉल  है।

पटना में इस्कॉन मंदिर का साल 2007 में मंदिर का भूमिपूजन किया गया था। जबकि मंदिर निर्माण का काम 2010 में शुरू किया गया था। भक्तों की मांग पर मंदिर का निर्माण शहर के बीचों बीच बुद्धमार्ग पर किया गया है। मंदिर में प्रसाद तैयार करने के लिए मॉडर्न किचन बनाया गया है। यहां अत्याधुनिक उपकरणों के साथ बांके बिहारी की लीलाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।

Share This Article