कटिहार में कोरोना से लड़ने के लिए लाया गया आइसोलेशन कोच, अत्यधुनिक सुविधा से है लैस

PR Desk
By PR Desk

कटिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए कटिहार मंडल रेलवे ने आइसोलेशन की सुविधा से लैश 20 कोच को कटिहार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 8 पर खड़ा किया गया है। रेलवे ने इसकी जिम्मेदारी कटिहार जिला प्रशासन को सौंप दिया है।

इस 20 कोच की ट्रेन में 16 कोच को आइसोलेशन बनाया गया है। तथा इसके अतिरिक्त 04 वातानुकूलित कोच भी इसमें लगाया गया है, जिसमें डॉक्टर, नर्स के आलावे इलाज की वस्तु और सामानों को रखा जाएगा। इस आइसोलेशन कोच में मरीजों के इलाज को लेकर हर तरह की सुविधा मुहैया कराई गई है।

इस आइसोलेशन कोच में करीब 256 मरीज के रहने की व्यवस्था की गई है। सभी आइसोलेशन कोच  ऑक्सीजन,  डस्टबिन, स्वच्छ बाथरूम समेत कीड़े और चूहों से बचाव को लेकर भी हर तरह के संसाधन से लैश है। सभी कोचों को प्रत्येक दिन सेनिटाइज भी किया जाता है। इन आइसोलेशन कोच के रखरखाव ऑक्सीजन, साफसफाई की जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी। जबकि चिकित्सक समेत अन्य व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा मुहैया कराया जाएगा।

जिलाधिकारी कँवल तनुज ने बताया कि इस आइसोलेशन कोच का कल सिविल सर्जन के नेतृत्व में निरीक्षण किया जा चुका है और अब जल्द से जल्द सभी प्रक्रियाओं को अपनाते हुए इनमें कोविड 19 के संक्रमित मरीज को आइसोलेट हेतु रखा जाएगा। 

Share This Article