भोजपुर में फायरिंग में जाप नेता की बहन घायल, जख्मी युवती को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।बिहार के भोजपुर में चांदी थाना क्षेत्र के रामदीहल टोला गांव में हथियारबंद बदमाशों ने जाप नेता की बहन को गोली मार दी। युवती को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है। दरअसल, गुरूवार को देर रात राजनीतिक प्रतिद्वंदिता और अवैध शराब के धंधे का विरोध करने पर हथियारबंद बदमाशों ने युवती को गोली मार दी। जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती को आनन-फानन में आरा के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार जख्मी युवती चांदी थाना क्षेत्र के रामदीहल टोला गांव निवासी बिजेंद्र सिंह और कोईलवर प्रखंड के जोगता पंचायत के वार्ड 1 की सदस्य उर्मिला देवी की 22 वर्षीया पुत्री माला कुमारी उर्फ वर्षा कुमारी है। जख्मी के भाई रवि शंकर जनअधिकार पार्टी के जिला सचिव है ।

वहीं जख्मी युवती माला कुमारी उर्फ वर्षा कुमारी ने बताया कि वह शाम में घर पर खाना खाने जा रही थी। तभी उसके घर के बाहर हल्ला-गुल्ला का आवाज सुनाई दिया। हल्ला-गुल्ला की आवाज सुनकर जैसे ही वह छत पर गई। इसी बीच अचानक फायरिंग हुई और उसे गोली लग गई। हालांकि फायरिंग किसने की और उसे गोली कैसे लगी है इसको घायल युवती ने स्पष्ट नहीं किया। जबकि जख्मी युवती माला कुमारी उर्फ वर्षा कुमारी के भाई सह जाप पार्टी के जिला सचिव रविशंकर ने बताया कि वह शाम में खाना खाकर खेत में हो रहे पटवन को देखने गए हुए थे। तभी उनको फोन पर सूचना मिली कि उनकी बहन माला कुमारी उर्फ वर्षा कुमारी को गोली लग गई है। वहीं उन्होंने बताया कि गोली राजनीतिक प्रतिद्वंदिता और शराब के विरोध करने पर मारी गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

 

 

 

 

 

 

 

Share This Article