टी -20 सिरीज में नही दिखेंगें जडेजा, जानिये क्या हैं वजह

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ चल रहा है। और कल भारत ने अपनी शानदार प्रदर्शन के बदौलत पहली जीत हासिल कर ली है। लेकिन मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन जडेजा और राहुल के साथ ही साथ गेंदबाज टी नटराजन और यजुवेंद्र के शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारत को जीत मिली हैं।

लेकिन इस वक्त टीम इंडिया के लिए बुरी खबर निकल कर सामनें आ रही है दरअसल जडेजा को कैनबरा के मैदान पर पहले टी-20 मैच में बैटिंग के दौरान सिर में चोट लग गई थी। जिसके बाद ये अनुमान लगाया जा रहा था की दुसरा टी- 20 मैच होते-होते जडेजा ठीक हो जाएगें और एक बार फिर मैच के मैदान में दिखेंगें।

लेकिन ऐसा नही हुआ और जडेजा की इलाज कर रहें डाँक्टरों का कहना है की जडेजा इस मैच में नही खेल पाएंगे। आपको बतादें की फील्डिंग करते समय जडेजा की जगह कप्तान विराट कोहली ने युजवेंद्र चहल को मैदान में उतारा था. इसके साथ ही अब जडेजा की जगह शार्दुल ठाकुर को टी-20 में शामिल किया गया है.

READ ALSO : सोने की तस्करी करते दो तस्कर को किया गया गिरफ्तार

क्या है मेडिकल रिपोर्ट जानिये:-

बीसीसीआई के मुताबिक रविंद्र जडेजा फिलहाल मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे. शनिवार को अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें और स्कैन के लिए ले जाया जाएगा. मैच के बाद कोहली ने बताया कि जडेजा के सिर में एक गेंद लगी, जिसके बाद से उन्हें चक्कर आ रहे थे. वहीं संजू सैमसन ने खुलासा किया कि ड्रेसिंग रूम में भी जडेजा को चक्कर आ रहे थे.

READ ALSO : दो अधिकारियों को दिया गया अतिरिक्त पदभार, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

जानिए कैसी लगी थी चोट:-

आपको मलुम होगा की रवींद्र जडेजा पहले से ही हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे थे। अब उन्हें सिर में चोट लग गई है. पारी के 20वें ओवर की दूसरी गेंद जडेजा के बैट का किनारा लेकर हेलमेट से टकराई. गेंद टकराकर प्वाइंट पर खड़े हेनरिक्स के पास गई, लेकिन वो कैच नहीं कर पाए. जडेजा इसके बाद भी बैटिंग करते रहे. उन्होंने मिचेल स्टार्क के ओवर में दो चौके भी लगाए जिसके बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 23 गेंदों पर 44 रन बनाए.

Share This Article