NEWSPR डेस्क। पंचायत चुनाव को लेकर जगदीशपुर में पूरी तैयारी की जा चुकी है। जगदीशपुर प्रखंड के कुल 208 मतदान केंद्र वोटिंग के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए। जिसेमें कुल मतदान केंद्रों की संख्या 208 और भवनों की संख्या 116 है। इसके साथ ही सहायक मतदान केंद्र की संख्या 29 और चलंत मतदान केंद्रों की संख्या 3 है, संवेदनशील मतदान केंद्र 82 और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र 126 हैं।
वहीं तैयारी को लेकर जिलाधिकारी भागलपुर में कहा की कल के मतदान के लिए हम सभी पूर्णरूपेण तैयार हैं, सारी तैयारियां कर ली गई है। कल यानी 29 सितंबर को सुबह 7: 00 बजे पूर्वाहन से 5: 00 बजे अपराह्न तक वोटिंग का कार्यक्रम चलेगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए और बूथ पर सारी सुविधाओं का इंतजाम कर दिया गया है। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में जिला निर्वाचन की टीम मुस्तैदी से कार्य करते दिख रही है।
वहीं भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत सेन, एसएसपी निताशा गुड़िया समेत तमाम अधिकारी मतदानकर्मी को चुनाव सम्पन्न कराने की टिप्स देते दिख रहे हैं। डीएम सुब्रत कुमार सेन द्वारा जगदीशपुर के लोकमान्य स्कूल में पीठासीन पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस दस्तां को संबोधित किया गया। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होनी है। शांतिपूर्ण मतदान हो और सही तरीके से हो, उस बाबत भागलपुर डीएम ने एक वीडियो बनाकर कर मतदानकर्मियों के बीच भेजा है।
श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता