जगमग राम मंदिर-घाट, राम की पैड़ी….दिवाली से पहले अयोध्या का भव्य नजारा देख कह उठेंगे वाह

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अयोध्या दीपोत्‍सव 2022 मेला शुक्रवार से शुरू हो गया है। पहले दिन से सरयू तट के घाट और राम की पैड़ी लाइटिंग, लेजर शो से जगमगाने लगा है। हाईवे से जोड़ने वाले सरयू तट पर 35 से ज्‍यादा स्‍वागत द्वार बनें हैं, जिनको रामकथा के विभिन्‍न प्रसंगों को दर्शाने वाले चित्रों से सजाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी 23 अक्‍टूबर को राम की पैड़ी पर दीये जला कर दीपोत्‍सव का शुभारंभ करेंगे।

यूपी सरकार हर हाल में पीएम मोदी के दीपोत्‍सव में आगमन को लेकर कुछ खास करने की कोशिश में लगी है। कोशिश है कि मुख्‍य कार्यक्रम 23 अक्‍टूबर को त्रेतायुग का प्रतीकात्‍मक सीन तैयार किया जाए, जिसके बारे में गोस्‍वामी तुलसीदास ने राम चरित मानस में इस तरह बखान किया है। राम मंदिर परिसर में दीपोत्‍सव को भी पूरी भव्‍यता के साथ मनाया जा रहा है। रामलला मंदिर में लगी सफेद टाइल्‍स पर राम कथा से चित्रों की पेटिंग कर सजाया गया है। इसके अलावा दीपोत्‍सव पर खूबसूरत अल्‍पना से रामकथा का चित्रण किया जाएगा।

राम कथा पार्क में पीएम गुरू वशिष्‍ठ के रूप में प्रभु का राज्याभिषेक करेगें। इसके लिए इस साल भव्‍य मंच तैयार किया गया है। पुष्‍पक विमान को हेलीकॉप्‍टर के तौर पर विशेष तरीके से डिजाइन किया गया है। दीपोत्‍सव में 17 लाख दीयों से अयोध्या जगमगा हो उठेगा। इस तरह दीयों को सजाने का काम शनिवार तक पूरा हो जाएगा। 23 अक्‍टूबर को सभी दीयों में तेल डाल कर इसे निश्चित समय पर जला दिया जाएगा।

शोभा यात्रा में शामिल विभिन्‍न प्रदेशों के कलाकार अपनी शैली के सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की झलक पेश करेंगे। कलाकारों की टीमें 16 रथों पर तैयार राम चरित मानस के विभिन्‍न खंडो की झांकियों के आगे राम कथा पार्क की ओर बढेंगे। अयोध्‍या शोध संस्‍थान के प्रशासनिक अधिकारी राम तीरथ के मुताबिक विदेशी राम लीला मंडलियों के साथ देश के कोने-कोने से कलाकारों का अयोध्‍या पहुंचना जारी है। विदेशी कलाकारों की राम लीलाओं का मंचन शनिवार व रविवार को होगा।

Share This Article