NEWSPR डेस्क। पटना फतुहां में जागरण का आयोजन हो रहा था. पुलिस के मुताबिक जागरण करने की अनुमति नहीं होने के बावजूद कार्यक्रम चल रहा था. जब पुलिस टीम जागरण को रुकवाने पहुंची तो पुलिस और ग्रामीणों में जमकर नोक झोंक हो गई. मामला मकसूदपुर स्थित गांधी टोला इलाके का है.
पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर जैसे ही प्रोग्राम बंद करने को कहा ग्रामीण गुस्से में आ गए. उन्होंने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया. ग्रामीण इतने उग्र हो गए की पुलिस प्रशासन पर पथराव भी करना शुरू कर दिया. हमले में पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. एक बार पुलिस ने लाठी भी भांजनी शुरू कर दी. लेकिन ग्रामीणों की संख्या ज्यादा होने की वजह से पुलिस को उल्टे पांव भागना पड़ा।
आपको बता दें कि कोरोना काल में कार्यक्रमों पर पाबंदी है दरअसल, कोरोना के चलते जिला प्रशासन ने जागरण और कार्यक्रम करने पर पाबंदी लगाई हुई है. बावजूद इसके कुछ लोग नियमों की अनदेखी करते हुए जागरण कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं.
पुलिस ने सूचना के बाद कार्रवाई की. लेकिन लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. फिलहाल पुलिस टीम पर पथराव के माले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आयोजकों से लेकर मौजूद लोगों की लिस्ट पुलिस खंगाल रही है.