अररिया में जल जीवन हरियाली के तहत जिला मत्स्य टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन, मत्स्य पालन एवं बत्तख पालन को लेकर दिए गए निर्देश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया के समाहरणालय स्थित परमान सभागार में बुधवार को जल जीवन हरियाली के तहत जिला मत्स्य टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में किया गया।

वहीं बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने मत्स्य पालन एवं बत्तख पालन की प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर समीक्षा की। जल जीवन हरियाली अभियान के तहत विभिन्न प्रखंडों में नवसृजित एवं विकसित 18 सरकारी एवं सार्वजनिक जलाशय पोखर की सूची डीपीएम जीविका को सौंपी गई। इसके साथ ही मत्स्य पालन एवं बत्तख पालन के क्षेत्र में ससमय बेहतर कार्य करने एवं बढ़ावा देने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिए।

जिला पदाधिकारी ने इससे संबंधित सभी परियोजनाओं में सभी सार्वजनिक एवं सरकारी पोखरों को नियमानुसार शामिल करने का निर्देश दिया है। जिले में अंचलवार सरकारी पोखर एवं सार्वजनिक पोखरों की चालू स्थिति को अच्छे से जांच करने के लिए निर्देशक, डीआरडीए की अध्यक्षता मे संबंधित अंचलाधिकारी जिला मत्स्य पदाधिकारी पीओ मनरेगा एवं जीविका को शामिल किया गया है। उन्हें यह निर्देश दिए गए कि कमेटी अगली बैठक की निर्धारित तिथि के पहले सार्वजनिक पोखर एवं तालाबों की जांच एवं सर्वेक्षण कर पूर्ण विवरणी के साथ समर्पित करेगी।

इस मौके पर अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर, उप विकास आयुक्त,  मनोज कुमार, निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार झा, वरीय उप समाहर्ता ओम प्रकाश, अंचलाधिकारी, मत्स्य पदाधिकारी, पीओ मनरेगा, डीपी एम जीविका एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।

अररिया से संवाददाता रविराज

Share This Article