जलियांवाला बाग दिवस: खगड़िया में शहीद क्रांतिकारियों को दी गई जलियांवाला बाग दिवस: खगड़िया में शहीद क्रांतिकारियों को दी गई श्रद्धांजलि

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया में जलियांवाला बाग दिवस के 103 वीं वर्षगांठ पर देश बचाओ अभियान में रेलवे जंक्शन चौक अवस्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शहीद देशभक्तों को श्रद्धांजलि दी गई। बता दें कि यह समारोह भाकपा माले, ऐफ्टू, असंगठित निर्माण मजदूर यूनियन, कामगार यूनियन के तत्वाधान में हुआ।

भाकपा माले के जिला संयोजक सह देश बचाओ अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि 13 अप्रैल 1919 में रॉलेक्ट एक्ट काला कानून के खिलाफ जलियांवाला बाग में हो रही शांतिपूर्वक सभा पर जनरल ओ डायर ने अंधाधुंध गोलियां चलाकर सैकड़ों लोगों की मौत का घाट उतार दिया। जिसका 11 साल बाद सरदार उधम सिंह ने ब्रिटेन जाकर जनरल ओ डायर की हत्या कर बदला लिया।

उन्होंने कहा कि आज भी देश में न्यू श्रमिक कानून, न्यू बिजली बिल, न्यू वाहन एक्ट, न्यू लैंड एक्ट, तीन कृषि बिल, सीएए, एनपीआर, यूएपीए जैसे काला कानून बनाकर आम जनता मजदूर किसानों पर लाठी गोली दमन चक्र चलाई जा रही है, इसके विरोध में आम जनता को गोलबंद होना होगा।

खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट

Share This Article